bablusah

May 08 2024, 17:51

देवघर- गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी का जनसंपर्क पर अभियान हुआ तेज।
ेवघर: इंडिया महागठबंधन के गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी विधायक प्रदीप यादव तथा झारखंड सरकार के कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने संयुक्त रूप से चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान। बुधवार को सारवां तथा सोनारायठाढ़ी प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क चलाकर आम जनों से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा। जनसंपर्क के दौरान सारवां प्रखंड के बैजूकुरा,चोवा,मड़वा,ऊपर बहियारी, नोखीला, नयाभदियारा,डहुआ, तेलियाडीह,डकार ,बंदाजोरी तथा देवपहड़ी तथा सोनारायठाढ़ी प्रखंड के मगदीहा, खिजुरिया,भोड़ा जमुआ,बिंझा,बाराटांड़,महापुरहड़भंगा,दोंदिया, बैंहगा,कुसमाहा आदि दर्जनों गांव का संघन दौरा कर किया गया। जनसंपर्क के दौरान हर जगह भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने की बात कही। जनसंपर्क के दौरान प्रदीप यादव के लिए जनसमर्थन मांगते हुए कहा कि आज इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए हमारे घटक दलों झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस के साथ अन्य पार्टियों के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से लग जाना है। इस बार हम सबों की जीत तय है। पंद्रह साल पूर्व जब गोड्डा के सांसद कांग्रेस पार्टी के फुरकान अंसारी हुआ करते थे,सभी को याद होगा की हर छोटी-बड़ी समस्याओं को लेकर लोग अपने सांसद के पास पहुंचते थे, सांसद भी हम सबों के बीच आते रहते थे और हमारी समस्याओं का निधन भी होता था। लेकिन वर्तमान सांसद को क्षेत्र की जनता से कोई सरोकार नहीं है और न ही क्षेत्र के लोग उनको सामने में कभी अच्छी तरह से देखा तक है। वोट में प्रचार करने नहीं जाने के उनके अहं भरी बातों ने यहां के सम्मानित जनता एवं मतदाताओं का घोर अपमान किया है। इसका भी करारी जवाब इसबार जनता दे देगी। विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि इस चुनाव में पूरे देश का माहौल धीरे-धीरे बदल गया है। मैं तीस वर्षों से चुनाव लड़ रहे हैं। आज तक मुझे ऐसा वातावरण देखने को नहीं मिला था,जो इस बार का है। ऐसा माहौल पुरे देश में है। केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों को जाति-पांति,हिंदू मुसलमान के नाम पर आपसी विभेद पैदा कर लोगों को बांटने का काम किया है। इस सरकार ने मजदूरों,किसानों और नौजवानों की जरुरतों को नहीं समझा। इन हालतों को देखकर करीब चार हजार किलोमीटर पैदल चलकर हमारे नेता राहुल गांधी ने देश की हर व्यक्ति की जरूरत की सही नब्ज पकड़ा है और इतना कंक्रीट तथा ठोस घोषणा पत्र बनाई है। जिसमें पांच न्याय के तहत पच्चीस गारंटी दी है। ये मोदी की गारंटी नहीं राहुल गांधी की गारंटी है जो सरकार बनते ही पुरे होंगें। तीस लाख सरकारी नौकरी की बहाली के लिए कैलेंडर तक जारी कर दिया। हर महिला के खाते में हर वर्ष ₹100000 रुपए दिए जाऐंगें। किसानों, छोटे छोटे व्यवसायियों,शिक्षा ऋण भी माफ करेंगें। जो माफी नरेंद्र मोदी चंद उद्योगपति के लिए किया है,वो माफी आमलोगों के लिए हमारी सरकार करेगी। 15 वर्षों से गोड्डा में राज कर रहे स्थानीय सांसद कभी आम लोगों के पास नहीं आया और न ही उनकी जरूरतों आवश्यकताओं को समझा। जनता की हाल को देखने भी कभी नहीं पहुंचा। आज वे दर दर सपरिवार वोट मांगने को जा रहे हैं। आम जनता उनसे सवाल पूछ रही है, जिसका जवाब उनके पास नहीं है। हर जगह उनका विरोध हो रहा है। आमलोगों में काफी आक्रोश है। आखिर उनका यहां की जनता से सरोकार ही क्या है? जो खुद भागलपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने गोड्डा की जनता को ठगने का काम किया है। मैं आपके घर का बेटा हूॅं,आपका भाई बंधु हूॅं। मुझे आपने सांसद बनाया तो मैं आपका एक सच्चा सेवक बन कर रहूंगा और 24 घंटा आपके लिए काम करूंगा। आपके कृषि मंत्री हमारे छोटे भाई भरत समान हैं। हमारी अच्छी पारिवारिक संबंध है। बावजूद जनता के मुद्दों को लेकर में विधानसभा में इसे भी लड़ता हूॅं। आज मैं जहां जाता हूॅं ,सबसे पहले एक बात आती है कि क्षेत्र के बहुत से गरीब,मजदूर, किसान का पैसा सहारा इंडिया में फंसा है। केन्द्र सरकार ने वापसी करने की बात कही थी, लेकिन नहीं हुई। आखिर होगी क्यों,ये तो कारपोरेट घरानों के लिए काम करने वाली सरकार है। मैं सांसद बनते ही सबसे पहले सहारा इंडिया का पैसा दिलाने का काम करेंगें। झारखंडियों के लिए काम करने वाले गरीबों के हितैषी बैकसूर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जबरन जेल में डालकर रखा है। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश,सारवां कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद राय, झामुमो के सतेन्द्र हाजरा, कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल,राजीव कुमार,भूतनाथ यादव,नैयाज अहमद,शदीक अंसारी, देवकांत राउत,राहुल सिंह, अमित पांडेय, अनिल राउत, नरेश यादव, मुकेश यादव, राजेश कुमार, रियासत अली, कुमार मणी टुडू, हरेंद्र यादव, प्रणव सिंह, दिवाकर पासवान, बिमल यादव, रवि कांत पत्रलेख,प्रेम राउत,श्री कांत यादव,सुनिता देवी , दीपक झा, मुबारक अंसारी, आदि मौजूद थे।

bablusah

May 08 2024, 11:18

देवघर कल रात आई आंधी और बारिश ने देवघर के बहुत से इलाके को अस्त व्यस्त कर दिया।
देवघर: अब बात देवघर की जहां बीती रात आई तेज आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश के बाद जहाँ उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है वहीँ, तेज हवाओं के झोंको से शहर के तमाम इलाकों मे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया..कई इलाकों मे बड़े बड़े पेड़ गिर गए तो कुछ इलाकों मे बिजली के खम्भे और और तार टूटकर गिर जाने की वजह से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई... मौसम विभाग के मुताबिक नार्थ ईस्ट मे बने बने सायक्लोन का असर अभी इन इलाकों मे एक दो दिनों तक बने रहेंगे...इस बीच देवघर स मेत पूरे संताल परगना के इलाकों मे तेज हवाओं और वज्रपात के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है... हालांकि, बारिश के बाद लोग कड़कड़ाती धूप और गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं तो, तेज आंधी से पेड़ और पोल गिरने के साथ ही पॉवर कट की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.. हालांकि, जिला प्रसाशन के साथ ही बिजली विभाग के कर्मी सड़क से पेड़ हटाने हुए बिजली इंतज़ाम दुरुस्त करने मे जुट गए हैं बावज़ूद इसके शहर की ट्रैफिक पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है।

bablusah

May 08 2024, 06:42

देवघर इंडिया गठबंधन के गोड्डा लोकसभा के प्रत्याशी प्रदीप यादव ने दर्जनों गांव में चलाया जनसंपर्क अभियान।
देवघर: इंडिया महागठबंधन के गोड्डा लोकसभा के प्रत्याशी प्रदीप यादव ने करों प्रखंड के पाथरोल,टेकरा,सिरसा,डिंडाकोली तथा गंजोबारी पंचायत के दर्जनों गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान। सर्वप्रथम पथरोल में काली माई मंदिर में जाकर हाजिरी लगाई तथा काली मां काआशीर्वाद लेकर हम लोगों से मिला। उसके बाद गोराडीह,पथरा,भेड़ो,मांझतर, मलडबरा,तेलियाडीह,धर्मपुर बुढ़वाटांड़,बैलकियरी,लकरछाचोपकियारी,बुढ़ीकुरा, गोपालपुर,ऊपर बिलरिया, तथा कल्होड़ आदि गांव में ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में वोट मांगा। विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि इस बार पूरे क्षेत्र में बदलाव की बयार बह चुकी है। लोगों में स्थानीय अहंकारी सांसद के प्रति काफी आक्रोश है। कभी क्षेत्र की जनता का सूद नहीं लिया और न ही इनके दुख तकलीफ़ तथा क्षेत्र की समस्यायों को जानने का प्रयास किया। यहां तक जिन पंचायतों को सांसद ने गोद लिए था, उसमें से एक डिंडाकोली पंचायत भी है, जिस पंचायत की स्थिति इतनी खराब है कि हर गांव-टोला तक सड़क नहीं है, पीने का पानी नहीं और ना ही कोई मूलभूत सुविधाऐं देखने को मिल रही है। 15 वर्षों से इस क्षेत्र को बड़बोले सांसद ने लोगों को ठगने का काम किया है। महंगाई,बेरोजगारी तो छोड़िए,यहां के किसानों के हित में भी कोई काम नहीं हुआ है। गोड्डा सांसद बड़ी-बड़ी बातें करके लोगों का दिवा सपना दिखाने का काम किया है। इस बार इनका झूठ चलने वाला नहीं है। मैं आज चुनाव क्षेत्र में इंडिया महागठबंधन के साथ कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर घर-घर तक पहुंच कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद ले रहा हूॅं। मुझे सांसद बनने का मौका मिला तो मैं एक सच्चा सेवक बनकर क्षेत्र की जनता का सेवा करूंगा और सारी समस्याओं का निधन का भरपूर प्रयास करता रहूॅंगा। वहीं झामुमो नेता एवं मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने भी इंडिया महागठबंधन के पक्ष में लोगों का समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव एक कर्मयोगी पुरुष हैं। हमेशा गरीब, मजदूर,किसान की आवाज बनकर सदन में गुंजते रहते हैं। उनके जीतने पर झारखंड के साथ गोड्डा की समस्याओं की आवाज लोकसभा में गूंजेगी और समाधान भी होगा। जनसंपर्क में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, कांग्रेस नेता फैयाज केसर, प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, जम्मू के भागीरथ गोस्वामी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी, झामुमो के गुलाम असरफ, राजद के रोहित कुमार यादव,मो नसीम,नरेश यादव, जितेन्द्र यादव, महेंद्र यादव,विनोद मणि, रोशन सिंह,विजय यादव,विष्णु यादव,किशोर रवानी, दिनेश यादव,चन्द्र देव दास, नौशाद, मो सफीक,अमेरिका यादव, दुर्गा साहू,प्रहलाद दास, कैलाश यादव,दिलीप यादव,राजू,डा चंद्रकांत , अशोक नापीत,इकराम अंसारी आदि मौजूद थे।

bablusah

May 07 2024, 18:46

देवघर उपायुक्त ने आज समाहरणालय के सभागार में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए चुनाव की विशेष जानकारी दी।
देवघर: के समाहरणालय के सभागार में आज देवघर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पुरी की जा रही है आज 7 मई से नामांकन की प्रतिक्रिया शुरू हो चुकी है जो 14 मई नामांकन आखिरी तारीख है 15 में को स्कूटी किया जाएगा और 17 मई को नामांकन करने वाले प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं इसके बाद कैंडिडेट का लिस्ट बनाया जाएगा और विशेष आज शाम 6:00 बजे एक कैंपेन लॉन्च किया जाएगा जिसमें सभी व्यक्ति अपना सोशल मीडिया साइट से सेल्फी या फोटो यह लिखकर # Main Bhi Election Ambassador डाल सकते हैं । जिससे लोगों में जागरूकता होगी और लोग ज्यादा से ज्यादा जाकर 1 जुन को मतदान करेंगे।

bablusah

May 07 2024, 18:30

देवघर- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न क्रिटिकल बूथों का किया निरीक्षण।
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  विशाल सागर एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से लोकसभा आम चुनाव के सफंल संचालन को लेकर देवघर व मधुपुर विधानसभा अन्तर्गत विभिन्न क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान देवीपुर, मधुपुर, करौं प्रखण्ड अन्तर्गत 43, 44, 45, 47, 210, 171, 263, 266 बूथों का निरीक्षण करते हुए विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथों पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा अब तक की गयी कार्रवाईयों के अलावा 107 धारा से संबंधित किये गये कार्यों को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्य निर्देश दिया। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण करते हुए वहां रहने वाले मतदाताओं से बातचीत करते हुए मतदाता सूची में शत प्रतिशत नाम जुड़ने संबंधी जानकारी मतदाताओं से ली। आगे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में मतदाताओं से संवाद करते हुए अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात कही, ताकि सशक्त व मजदूत लोकतंत्र का निर्माण हो। साथ ही उन्होंने निर्भिक होकर एवं शांतिपूर्ण ढंग से अपने घरों से निकलकल 1 जून को मतदान करने की अपील ग्रामीणों से की। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में सीआरपीएफ के आवासन हेतु मधुपुर कॉलेज में की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे कमान्डेंट सीआरपीएफ नारायण बलाई, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधुपुर, संबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी, संबंधित थानों के थाना प्रभारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी, संबंधित बूथों के सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

bablusah

May 07 2024, 07:10

देवघर- सूचना भवन सभागार में आज देवघर डीसी द्वारा चुनाव कार्य में लगे सभी मतदान करने वाले को पोस्टल बैलट को लेकर ट्रेनिंग और जानकारी दी गई
देवघर: के सूचना भवन सभागार में आज देवघर डीसी विशाल सागर के द्वारा चुनाव कार्य में लगे सभी मतदान करने को पोस्टल बैलेट को लेकर ट्रेनिंग और जानकारी दी गई देवघर डीसी विशाल सागर ने बताया कि लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष मतदान और हर व्यक्ति अपना मताधिकार का प्रयोग कर मतदान दे उसको लेकर जिला प्रशासन तमाम तैयार किया कर रही है वहीं मतदान ड्यूटी में लगे मतदान कर्मी के लिए पोस्टल वॉलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जो मतदान के दिन पोस्टल वॉलेट के माध्यम से अपना मतदान कर सकेंगे साथ ही पोस्स्टाल वॉलेट किस तरह से प्रयोग किया जाता है उसको लेकर भी जानकारी दें इसके अलावा पोस्टल बैलट के माध्यम से जिले में बुजुर्ग या वैसे व्यक्ति जिन्होंने पोस्टल वॉलेट से अपना मतदान देने की इच्छा जाहिर की है उनका मतदान कैसे लिया जाए उसको लेकर भी सभी मतदान कर्मी को ट्रेनिंग और जानकारी दी गई बाइट विशाल सागर , डीसी देवघर

bablusah

May 06 2024, 16:50

देवघर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मतदाता जागरण अभियान का आयोजन किया गया।
देवघर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवघर द्वारा देवघर स्थित करिश्मा उत्सव पैलेस में मतदाता जागरण अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बिहार झारखंड प्रांत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन का आगमन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत परिषद गीत के साथ हुआ तत्पश्चात मां शारदे एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश अभाविप झारखंड प्रांत के प्रांत सह मंत्री शुभम राय ने कराया एवं कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रही है देश की सत्ता को मजबूत करने में एवं देश विरोधी ताकतों को सत्ता से बाहर करने में परिषद की भूमिका महत्वपूर्ण रही है ज्यादा से ज्यादा मतदान को लेकर परिषद हर चुनाव में लोगों को जागरूक करने से लेकर मतदान दिलाने तक लगे रहते हैं। क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसका हम सबको प्रयास करना चाहिए राष्ट्रवादी सोच एवं विचारधारा को परिषद सदैव समर्थन करते आई है और इसी सोच को लेकर परिषद के कार्यकर्ता घर-घर जाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने को लेकर लोगों से अपील करेंगे। प्रदेश सह छात्र प्रमुख खुशी देव, प्रांत खेल गतिविधि संयोजक गौरव राज ,जिला संयोजक प्रशांत शंकर ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित सिंह, ने भी विषयों पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन प्रांत सह एसएफएस प्रमुख गोपाल पंडित ने किया। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनय राय, नगर मंत्री सानू सिंह, देवघर कॉलेज अध्यक्ष सौरभ सिंह राजपूत ,मंत्री सूरज चौधरी, सरवा नगर अध्यक्ष आशीष राज, पूर्व कार्यकर्ता संजय यादव, कुंदन लाल यादव, अभिजीत सिंह ,सौम्या वतस , अंशु कुमारी ,भास्कर राय ,धीरेंद्र कुमार, प्रदीप यादव ,राहुल कुमार ,ओम झा ,रमन कुमार, उज्जवल कुमार राय ,गोलू कुमार, प्रीतम कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित थे।

bablusah

May 06 2024, 13:20

देवघर- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कांग्रेस प्रचार प्रसार का कार्यक्रम चल रहा है।
देवघर: गोड्डा संसदीय सीट के लिए अधिसूचना जारी होने से पहले ही इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है... क्षेत्र के तमाम इलाकों मे चुनाव प्रचार के लिए जनसंपर्क अभियान के साथ ही अब गठबंधन ने प्रचार का नया तरीका ईजाद करते हुए दिल्ली से आई नुक्कड नाटक मंडली को भी मैदान मे उतार दिया है... जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के यह छात्र शहर के अलग-अलग इलाकों में नुक्कड़ पर खड़े होकर नुक्कड़ नाटक के जरिए मोदी सरकार के वादा खिलाफी को गिनाकर कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं.. आपको बता दें की नाटक में गीत संगीत और अभिनय केसरिया वोट मांगने का यह तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसकी तरफ काफी आकर्षित भी हो रहे हैं आने वाले समय में यह टीम पूरे संसदीय क्षेत्र में किसी प्रकार के नुक्कड़ नाटक करेगी और लोगों के बीच महागठबंधन प्रत्याशी का प्रचार प्रसार करेगी। आपको बता दें कि,..इस मंडली मे दरभंगा के रिबेल थिएटर ग्रुप के कलाकार शामिल हैं...और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चुनाव प्रचार कर रहे हैं.. नाटक के दौरान यह कलाकार मौजूदा सांसद की कमियों को उजागर कर रहे है। लगभग आधा घंटे का यह नाटक दर्शकों को बांध कर रखता है। उनका यह अभियान 29 मई तक चलेगा  पूरे नाटक को आठ कलाकार शिवम झा शांडिल्य, वारिधी विशाल झा, स्वराज झा, अभिनंदन कुमार झा, गणेश, अंकित, और मानस, प्रस्तुत करते हैं।

bablusah

May 06 2024, 06:59

देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का जलसार पार्क में किया गया आयोजन
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन जलसार पार्क में किया गया। इस दौरान आयोजित प्रदर्शनी में महिला मतदाताओं के साथ-साथ बुजुर्ग, युवा मतदाताओं के साथ बच्चों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इसके अलावा शिक्षा विभाग व जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा निर्मित सामानों का प्रदर्शन स्टॉल के माध्यम से किया गया, ताकि हर वर्ग के मतदाताओं को जागरूक करते हुए जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा हस्त निर्मित सामग्रियों से सभी को अवगत कराया गया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त नवीन कुमार ने सभी संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप के तहत जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, ताकि मतदाता अपने मताधिकार के महत्व को समझें और अपने घरों से निकलकर शत प्रतिशत मतदान करें। साथ ही लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उदेश्य से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #MainBhiElectionAmbassador अभियान से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि सात मई को शाम छह बजे से रात्रि आठ बजे के बीच सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर संचालित कैंपेन में शामिल होकर चुनाव के महापर्व व मतदाता जागरूकता से जुड़े डिजिटल कंटेंट सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक करने में अपना सहयोग अवश्य दे। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सागरी बराल व उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार ने सभी से अपील करते हुए कहा कि 01 जून मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  राहुल कुमार भारती, स्वीप नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी पदाधिकारी विनोद कुमार, सहायक नगर आयुक्त, डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन के साथ-साथ स्वीप कोषांग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

bablusah

May 06 2024, 06:47

देवघर- फेडरेशन ऑफ संथाल परगना चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एजीएम का आयोजन ।
देवघर: रविवार को स्थानीय वायोरे बैंक्विट हॉल में फेडरेशन ऑफ संथाल परगना चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एजीएम का आयोजन संजय कुमार खेतान की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के बाद सचिव सुरेंद्र सिंघानिया के स्वागत भाषण से हुई। तत्पश्चात उन्होंने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। चेंबर के संरक्षक प्रदीप बाजला एवं तारकेश्वर सिंह ने सभा को संबोधित किया उन्होंने संथाल परगना के लिए अलग एक फेडरेशन बनाने की जरूरत और उद्देश्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। अध्यक्ष संजय कुमार खेतान ने पिछले 2 साल के कार्यकलापों के बारे में चर्चा की एवम् संथाल परगना के उद्योगों एवं व्यापार जगत की सरकार से अपक्षाओं के बारे में विचार प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष रमेश बाजला ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी मेंबर को अपने-अपने प्रतिष्ठान में सभी लोगों को चुनाव में वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आह्वान किया। निर्वाचन पदाधिकारी तारकेश्वर सिंह की देखरेख में चेंबर के सदस्यों ने सर्व सहमति से सत्र 2024-26 के लिए प्रदीप बजना को अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया । साथ में सचिव पद के लिए विजय टीबड़ेबाल एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए अनिल टेकरीवाल का चयन किया गया । इस नई टीम के चुनाव से चेंबर में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है । नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप बाजला ने अपने आने वाले 2 साल के विजन की रूपरेखा के बारे में चर्चा की एवं सभी के सपोर्ट से चेंबर को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का संकल्प लिया। चुनाव कार्यक्रम के पश्चात पवन टमकोरिया को उपाध्यक्ष पद के लिए तथा अनूप कुमार सिंह को जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए मनोनीत किया गया जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से शंकरलाल सिंघानिया, दिलीप सिंघानिया, पवन केजरीवाल, पंकज पचेरीवाल, मुकेश चौधरी, शशांक शेखर अग्रवाल मौजूद थे ।